Answer for वस्त्रागार योजना कौन सी होती होती

जीवन के सामान्य विकास के लिए उचित प्रकार के वस्त्रों का संग्रह किया जाता है। क्योंकि वस्त्रों को धारण करने से ही व्यक्ति विशेष की रुचि का पता लगता है। यह पहनावा ही ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम एक दूसरे के मन पर अपना प्रभाव बना सकते हैं। तथा साथ ही साथ अपने भावाभिव्यक्ति भी कर सकते हैं। इसके अभाव में स्वयं व्यक्ति के मन में हीन भावना प्रवेश कर जाती है जो नौकरी के, रिश्तेदारी के तथा अन्य सभी परिचय क्षेत्रों में समस्या-पूर्ण हो सकती है। वस्त्रों की स्वच्छता, सुन्दरता, समयानुकूलता, रंग व किस्म, स्टाइल तथा फैशन के अनुकूल धारण करना समाज में अपना एक अच्छा स्थान बना देता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हर किसी को अपनी ‘वार्डरोब’ प्लानिंग ठीक प्रकार से करनी चाहिए।

Back to top button