Answer for वस्त्रों की उचित देखरेख कैसे करे

जब वस्त्रों सम्बन्धी गुण व दोष देखकर, विचार करके वस्त्र घर में लाए जाएं तो मौसम के अनुसार ढंग से उनको सहेजना भी एक कला है। गर्म वस्त्रों को रखते समय ओडोनील डालकर रखना या Nepthelene balis आदि डाल कर रखने से उनमें कीड़ा या फफूंदी नहीं लगती है। सलमा तिल्ला आदि काम वाले कपड़ों को सफेद सूती वस्त्र में लपेट कर रखना चाहिए, नहीं तो उनमें किया हुआ काम काला हो जाएगा। जिस स्थान में रखें वहाँ पर अच्छी तरह से धूप लगा लें ताकि कीड़ा भी न लगे। डैलीकेट कपड़ों को अधिक दबा कर रखना उचित नहीं हैं अन्यथा इनमें क्रीस अर्थात सलवटें पड़ जाती हैं। सभी तरह के कपड़ों को जितना सम्भाल कर रखेंगे, उनकी रौनक उतनी ही अच्छी लगेगी और वस्त्र भी बहुत समय तक अच्छे रहेंगे।

Back to top button