Answer for वस्त्रों की धुलाई कैसे की जाती है

जब वस्त्र रखने से पहले उसके दाग धब्बे भी छुड़ा देते हैं तब धुलने की अवस्था में वस्त्र पहुँच जाते हैं। चाहे गीली धुलाई करें या सूखी धुलाई करें, ठीक प्रकार करें। यदि धोबी को देने हैं तो उसे भी देने में देरी न करें। कपड़ों को पीटने व रगड़ने का प्रयत्न कम करें, ताकि स्थान-स्थान से वस्त्र निर्बल न होने पाएं। धोबी को भी देने के लिए कपड़े अधिक मैले नहीं करने चाहिए, नहीं तो वह उन्हें पीटेगा, रगड़ेगा और परिणामस्वरूप कपड़े उस स्थान से कमज़ोर पड़ जाएंगे। जो प्रतिदिन प्रयोग के वस्त्र हो उन्हें प्रयोग के बाद धो लेना चाहिए। सूती वस्त्रों को धोना तो समस्या नहीं है, सिंथेटिक भी आसानी से धुल जाते हैं। फलतः ऊनी व मंहगे सिल्क के कपड़े ही बचते हैं। वे या तो ड्राईक्लीन कराए जाते हैं। अथवा साधारण स्वेटर आदि को घर में धोकर ही रखना ठीक रहता है।

Back to top button