Answer for वस्त्रों की बुनाई कैसे की जाती है

वस्त्र निर्माण में प्रयुक्त हुए तन्तुओं के विषय में जानना सबसे जरूरी है। क्योंकि वस्त्र की मजबूती उसके तन्तुओं पर निर्भर करती है। तन्तु कई प्रकार से बनाए जाते हैं, फिर उनको बुनाई अर्थात वीविंग (weaving) के द्वारा तैयार करते हैं। बुनाई भी कई तरह की होती है – फैल्टिंग (Felting), निटिंग (Knitting), ब्रेड्स व लेस (Braids and Laces) तथा सिंगल बुनाई, ट्वील बुनाई (Twill) तथा साटिन बुनाई। इन सब की जानकारी वस्त्र निर्माण से ही मिलती है।

Back to top button