Answer for वस्त्रों की सुरक्षा कैसे की जाती है

जिस उद्देश्य के लिए कपड़ा खरीदना है वह उद्देश्य सामने रख कर कपडा लेना – यथा. सोफा के लिए, खाने की मेज व कुर्सियों के लिए या पर्दो के लिए अथवा बैडरूम के लिए – यह ध्यान रखते हुए उसकी बुनाई, धागा (yarn), प्रिंन्ट, रंग व कपड़े की मोटाई को देखकर लेना, क्योंकि चलते फिरते पर्यों में हाथ लगते हैं, प्रयोग करने में गन्दे होते हैं तो स्थान देखकर कि पर्दे कहां लगने हैं, उनका कड़ापन, धुलाई व चमक आदि को भली-भांति जांचने के लिए इन सभी सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी करना आवश्यक है। यानि खरीदे जाने वाले वस्त्र की क्षमता के विषय में जानना भी अत्यन्त जरूरी है।

Back to top button