Answer for वस्त्रों कों स्वच्छ रखने का स्थान कौन सा है

जिस स्थान पर या अलमारी में या अटैची आदि में कपड़े रखने हों उसकी भी ठीक से सफाई करनी चाहिए चाहे शैल्फ हो, चाहे अलमारी या अटैची। टांगने वाले या तह करके रखने वाले वस्त्रों को पोलीथीन के या दूसरे सूती कपड़े के बैग में बन्द करके रखना चाहिए। ताकि उसमें किसी प्रकार के भी कीड़े-मकोड़े, सिल्वर फिश आदि न जा सकें। बैग में ठीक प्रकार से फोल्ड करके रखने से वस्त्र की आकृति भी ठीक रहती है, सिलवटें भी नहीं पड़ती हैं। ड्रेस के साथ के अन्य अलंकरण भी रखने के लिए अलमारी में अलग स्थान होता है। कहने का तात्पर्य यह है कि प्रत्येक वस्तु अपने सही स्थान पर ही रखनी उचित है ताकि ढूंढनी न पड़े। गर्म सूटों के तो प्लास्टिक के ज़िप वाले बैग भी आजकल मार्किट में उपलब्ध हैं। यदि उन्हीं में टांग _दिए जाएं तो सूट की क्रीस भी नहीं बिगड़ती है। अलमारी में गंदे कपड़ों को नहीं रखना चाहिए क्योंकि उनकी गंदगी के कीटाणु भी और बिना धुले कपड़ों की दुर्गन्ध (smell) भी अन्य साफ कपड़ों में बस जाएगी। कई बार उनके दाग धब्बे कपड़ों की सभी तहों में जाकर सारे ही वस्त्र को बर्बाद कर देते हैं और पुराने वस्त्रों में दाग धब्बे भी पुराने होने के कारण छूटते भी नहीं हैं। यदि गंदे कपड़ों में या अलमारी आदि में नमी का अंश है तो फफूंदी भी लग जाएगी। कभी-कभी स्टोर करने वाली अलमारी, अटैची या स्थान आदि में नैप्थेलीन बॉल यानि फिनायल की गोलियां रखना या कोई स्प्रे कर देना चाहिए अथवा वस्त्रों के बीच में नीम की सूखी पत्तियां भी डाली जा सकती हैं। कभी-कभी वस्त्रों को अखबार में लपेट कर रख देने से भी कीड़ा नहीं आता है क्योंकि अखबार की स्याही कीड़ों के लिए हानिकारक होती है। वर्ष में दो बार अलमारी खाली करके इसको बिल्कुल साफ करके इसमें “एअर फ्रेशनर’ (air freshner) का पैकेट रख कर फिर वस्त्रों को ठीक प्रकार रखना चाहिए।

Back to top button