Answer for वस्त्रों से पसीने की गन्ध को कैसे दूर करे

प्रयोग किए गए वस्त्रों में प्रायः त्वचा के साथ लगने से पसीने की गन्ध तथा त्वचा का मैल या गन्दगी भी लग जाते हैं। ऐसे वस्त्रों को यदि वे धोने योग्य न हों तो उतार कर उल्टा करके अलगनी (सुखाने वाली तार) पर 5-6 घंटे के लिए पलट-पलट कर छाया में सुखा लें। यदि उन वस्त्रों को बन्द करके रखना हो तो किसी अच्छे एअर फैशनर का पैकेट रख देना चाहिए ताकि पसीने की गन्ध उसमें दब जाए। दोबारा कपड़ा निकालने पर फ्रेश लगेगा। यदि अलगनी पर सुविधा न हो तो हैंगर पर भी टांग सकते हैं। इस प्रकार हवा व धूप लगा कर गर्म कपड़े को या रेशमी कपड़ों को अन्दर रखा जा सकता है तथा उनको खराब होने से बचाया जा सकता है।

Back to top button