Answer for वायवीय उपकरणों द्वारा औद्योगिक कार्यों में नियन्त्रण कैसे किया जाता है ?

वायवीय उपकरणों के प्रयोग से किसी भी उद्योग में मशीन कार्य सरलता से किए जा सकते हैं। वायवीय अवयवों उपकरणों की सहायता से कार्य ज्यादा दक्षता और कम समय में किया जा सकता है। सम्पीडक (compressor) की सहायता से संघनित हवा उत्पन्न करके उसे अन्य वायवीय उपकरणों द्वारा कार्य नियन्त्रित किया जाता है। यह संघनित हवा वाल्व को चलाने या बन्द करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। उपकरणों में उपस्थित सभी कण्ट्रोल वाल्व, प्रेशर स्विच आदि सभी वायवीय प्रणाली द्वारा नियन्त्रित किए जाते हैं। वायवीय प्रणाली एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण एवं सुरक्षित कार्यप्रणाली भी है।

एयर सर्विस इकाई Air Service Unit
एयर सर्विस इकाई; वायवीय यान्त्रिकी असल में सम्पीडित वायु फिल्टर, सम्पीडित वायु रेगुलेटर तथा सम्पीडित वायु स्नेहक का संयोजन है। इनका मुख्य कार्य वायवीय प्रणाली को स्वच्छ तथा स्नेहनयुक्त बनाए रखना तथा सम्पीडित वायु को नियन्त्रित करना है। इसके संयोजनों का वर्णन नीचे वर्णित है।

वायु शोधक Air Filter
वायु शोधक एक प्रकार की वायुसेवा इकाई है। इसके द्वारा प्रवाहित सम्पीडित गैस में से अवांछित या दूषित तत्त्वों तथा संघनित (condensed) जल को साफ किया जाता है। इसमें सम्पीडित वायु गाइड स्लॉट्स (guide slots) के द्वारा फिल्टर कटोरे (bowl) में प्रवेश करती है। जहाँ द्रव के कण तथा दूषित कण अपकेन्द्रीय तरीके से (centrifugally) अलग होकर फिल्टर कटोरे (filter bowl) के निचले भाग में एकत्रित होते रहते हैं। इस प्रकार सम्बन्धित मशीनरी को दूषित तथा संघनित (कण्डेन्स्ड) जल से बचाया जाता है।

वायु नियामक Air Regulator
वाय नियामक एक प्रकार का वायवीय नियामक होता है जिसका उद्देश्य प्रणालियों में प्रचालित दाब या उप-दाब (secondary pressure) को प्राथमिक दाब के उतार-चढ़ाव के बावजूद यथार्थ व नियत बनाए रखना है ताकि हवा की खपत कम हो सके।

वायु स्नेहक Air Lubricator
वायु स्नेहक वायवीय यान्त्रिकी द्वारा प्रचालित एक स्नेहक है जिसे अत्यधिक चलायमान अवयव का स्नेहन (lubrication) करने के लिए प्रयोग किया जाता है। निर्धारित समय से अवयवों में स्नेहक का प्रयोग करने से सिलेण्डर, वाल्व तथा वायु मोटर की दक्षता बढ़ जाती है। ऐसे स्नेहक (lubricator) प्राय: वायवीय यान्त्रिकी द्वारा चालित अवयवों में स्नेहन (lubrication) करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं।

Back to top button