Answer for वाष्पशीलता क्या कार्य करती है ?

यह ईंधन की तरल से वाष्प अवस्था में बदलने की प्रवृत्ति सूचित करती है। इंजन ईंधनों की वाष्पशीलता की आवश्यकताएँ बिल्कुल परस्पर विरोधी हैं। इंजन चालू करने तथा अच्छे वितरण के दृष्टिकोण से उच्च वाष्पशीलता वांछनीय है।

क्लाउड बिन्दु Cloud Point
क्लाउड बिन्दु ईंधन के अभिलक्षण का एक ऐसा ताप बिन्दु है, जिस पर डीजल ईंधन मटमैला (cloudy) दिखाई देने लगता है, जो इंजन में ईंधन के प्रवाह को रोकता है। अत: इंजन की सुगम कार्यिकी के लिए न्यून क्लाउड बिन्दु वाले ईंधन का प्रयोग करना चाहिए।

Back to top button