Answer for वाहन असेंबली प्लांट में ऊर्जा की बचत कैसे की जाती है ?

मोटर वाहन संयन्त्रों में विविध गन्तव्यों के लिए ऊर्जा का उपयोग किया जाता है। इनमें ऊर्जा के रूप में विद्युत, भाप, गैस तथा सम्पीडित (compressed) वायु का उपयोग किया जाता है। इनमें भारी मात्रा में ऊर्जा तथा धन का व्यय किया जाता है। संयोजन संयन्त्रों के लिए निर्धारित बजट का लगभग दो-तिहाई विद्युत के साथ-साथ ऊष्मा पर व्यय किया जाता है। कुल ऊर्जा व्यय वाहन संयोजन संयन्त्र के उत्पादन आउटपुट के लगभग 1% के समकक्ष होता है। प्रायः ऊर्जा एक कार के संयोजन पर व्यय होती है। इसके संरक्षण के लिए विविध स्तरों पर ऊर्जा व्यय में कमी की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button