Answer for विंडोज़ स्मॉल बिजनेस सर्वर कैसे किया जाता है

यह एक खास संस्करण होता है जिसे SBS के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंतर्गत एक छोटे व्यवसाय के लिये सम्पूर्ण तकनीक होती है। इसमें रिमोट वेब वर्कप्लेस जैसी सुविधा होती है जो इंटीग्रेटेड सेटअप और इन्हैन्सड मॉनीटरिंग तथा रिमोट एक्सेट जैसे कंट्रोल प्रदान करती है। इसके स्टैंडर्ड संस्करण में विंडोज शेयर प्वाइंट सर्विसेज और माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज भी जुड़ा होता है। विंडोज शेयरप्वाइंट सर्विसेज को कॉलीब्रेशन के लिये तथा माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज को ई-मेल, फैक्स तथा एक्टिव डायरेक्टरी के लिये प्रयोग किया जा सकता है। यह एक बुनियादी फायरवाल भी उपलब्ध कराता है। इसके प्रीमियम संस्करण में माइक्रोसॉफ्ट SQL सर्वर तथा माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट सिक्योरिटी एंड एक्सीलिरेशन सर्वर निहित होता है। इसका अपना क्लाइंटक्से एस लाइसेंस होता है।

विंडोज़ सर्वर 2003 के वेब एडीशन का निर्माण मुख्य रूप से वेब एप्लीकेशनों के निर्माण और होस्टिंग के लिये किया गया है। इसमें वेब पेजों को बना सकते हैं, एप्लीकेशन को होस्ट कर सकते हैं और XML वेब सर्विस को प्रयोग कर सकते हैं। इसका निर्माण शुरू में IIS 6.0 वेब सर्वर के प्रयोग के लिये किया गया था, जिससे वेब एप्लीकेशनों के विकास में डॉट नेट तकनीक का प्रयोग किया जा सके और ASP.NET में तेजी से एप्लीकेशनों का विकास किया जा सके।

– विंडोज़ सर्वर के वेब एडीशन को प्रयोग करने के लिये क्लाइंट एक्सेस लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। यह कम से कम दो प्रोसेसरों को सपोर्ट करता है और इसके लिये आप अधिकतम 2GB रैम प्रयोग कर सकते हैं। यहां पर आपको एक बात और भी ध्यान रखनी है कि यह डोमेन कंट्रोलर की तरह से एक्ट नहीं करता है।

– यदि आप इसके स्टैंडर्ड एडीशन को प्रयोग करते हैं तो यह फाइल और प्रिंटर शेयरिंग को सपोर्ट करता है और साथ में सिक्योर इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी उपलब्ध कराता है। विंडोज़ सर्वर का यह संस्करण चार प्रोसेसरों पर चल सकता है और 4GB रैम को प्रयोग कर सकता है। इसके 32 बिट के संस्करण को स्टूडेंट इंटरनेट से मुफ्त में डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते हैं।

Back to top button