Answer for विचलन किसे कहते है और ये कितने प्रकार के होते है ?

“किसी जॉब के साइज तथा उसके बेसिक साइज (basic size) के बीजगणितीय अन्तर को विचलन (deviation) कहते हैं।” विचलन चार प्रकार का होता है।

उच्चतर विचलन Upper Deviation
किसी जॉब के साइज की अधिकतम लिमिट तथा उसके बेसिक साइज का बीजगणितीय अन्तर (algebraic difference) को अपर डेविएशन कहते हैं। जैसे-यदि कोई साइज 50+ 0.04 के द्वारा दिया गया है। इसमें जॉब की अधिकतम साइज लिमिट =50.08 मिमी तथा बेसिक साइज 50 मिमी है। अत: निम्मतर विचलन (upper deviation) = 50.08-50 =+0.08 मिमी . होल के अपर डेविएशन को (ES) तथा शाफ्ट के डेविएशन को (es) के द्वारा दर्शाया जाता है। ES की पूरी टर्म ECART SUPERIEUR होती है। निम्नतर विचलन Lower Deviation किसी जॉब के साइज की न्यूनतम साइज लिमिट तथा बेसिक साइज के बीजगणितीय अन्तर (algebraic difference) को निम्नतर विचलन (lower deviation) कहते हैं; जैसे-उपरोक्त उदाहरण में जॉब की न्यूनतम साइज लिमिट = 50 +0.04 -50.04 मिमी जॉब का बेसिक साइज =50 मिमी अत: जॉब का निम्नतर विचलन =50.04-50.00, मिमी = + 0.04 मिमी. होल के लोअर डेविएशन को (EI) तथा शाफ्ट के लोअर डेविएशन को (ei) से दर्शाया जाता है। E की पूरी टर्म ECART INFERIEUR होती है।

वास्तविक विचलन Actual Deviation
किसी जॉब की वास्तविक माप (actual size) तथा बेसिक साइज (basic size) के बीजगणितीय अन्तर को वास्तविक विचलन कहते हैं। जैसे-यदि किसी जॉब को मापने पर उसकी वास्तविक माप =50.05 मिमी तथा जॉब का बेसिक साइज =50 मिमी वास्तविक विचलन = 50.05 -50 =+0.05 मिमी

मूल विचलन Fundamental Deviation
दोनों (अपर अथवा लोअर) डेविएशन में से एक, जिसमें जीरो लाइन के साथ सम्बन्ध दिखाने में सुविधा हो, मूल विचलन कहलाता है। इंजीनियरिंग कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार की फिटिंग बनाने के लिए BIS सिस्टम द्वारा 25-मूल विचलनों (fundamental deviation) की र व्यवस्था की गई है। होल (hole) के लिए अंग्रेजी वर्णमाला के कैपिटल लैटर्स (capital letters) तथा शाफ्ट (shaft) के लिए स्मॉल लैटर्स (small letters) को चिह्नों के रूप में प्रयोग किया गया है। इनमें से I.L. 0,Q तथा W (5-अक्षरों) को छोड़कर चार नये सैटों-JS, ZA, ZB तथा ZC का प्रयोग किया गया है। जैसा कि चित्र (a), (b) में दर्शाया गया है। तालिका की सहायता से हम किसी भी साइज के होल अथवा शाफ्ट का फण्डामेन्टल डेविएशन देख सकते हैं।

Back to top button