Answer for विद्युत जनरेटर क्या है?

‘जनरेटर’ का अर्थ होता है- उत्पन्न करने वाला । अत: नाम से ही यह स्पष्ट है कि विद्युत जनरेटर एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा विद्युत पैदा या उत्पन्न की जाती है। विद्युत जनरेटर में दो स्थिर चुम्बकों के बीच एक आर्मेचर क्वायल को तेजी से घुमाया जाता है। ऐसा करने से विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत के अनुसार आर्मेचर क्वायल में AC विद्युत धारा उत्पन्न हो जाती है। इस तरह से जनरेटर में विद्युत उत्पन्न किया जाता है।
सिंगल फेस जनरेटर पर एक केवल एक ही आर्मेचर क्वायल होती है। इस कारण इस जनरेटर से केवल सिंगल फेस AC का ही उत्पादन किया जा सकता है। परंतु ऐसे जनरेटर जिसमें एक से अधिक आर्मेचर क्वायलें होती हैं, इनमें बहुत से फेसों का उत्पादन संभव होता है, इस प्रकार के जनरेटर बहफेस जनरेटर कहलाते हैं। इन जनरेटरों के द्वारा बनाई जाने वाली AC सप्लाई, बहुफेस व बहुकरेंट सप्लाई होती है।

Back to top button