Answer for विद्युत दबाव या वोल्टेज क्या होता है

किसी भी चालक तार के अन्दर उपस्थित इलेक्ट्रॉनों को गतिशील करने के लिये दिया जाने वाला दबाव, विद्युत दबाव या वोल्टेज कहलाता है। विद्युत दबाव को नापने की ईकाई
विद्युत दबाव को नापने की ईकाई वोल्ट है। वोल्ट को V अक्षर से प्रदर्शित किया जाता है। वोल्ट एक मानक ईकाई है। वोल्ट से बड़ी और छोटी ईकाईयां निम्न है
1000 माइक्रोवोल्ट (iv) = 1 मिली वोल्ट (m)
1000 मिली वोल्ट (mV) = 1 वोल्ट (NV)
1000 वोल्ट (V) = 1 किलो वोल्ट (KV)
1000 किलो वोल्ट (KV) = 1 मेगा वोल्ट (MV)

Back to top button