Answer for विद्युत धारा क्या है

इलैक्ट्रोमोटिव फोर्स के द्वारा प्रवाहित होने वाली विद्युत को विद्युत करन्ट कहते हैं। इसमें इलैक्ट्रोन तार में से प्रवाहित होते हैं। इलैक्ट्रिक करन्ट, किसी सर्किट में लगे तार, लैम्प, मोटर, हीटर आदि में से प्रवाहित होता है। यदि सर्किट में ये न हो तो करन्ट प्रवाहित नहीं होगा जबकि उसमें वोल्टेज उपस्थित रहती है। करन्ट की इकाई एम्पियर होती है और इसे A से प्रकट किया जाता है। करन्ट को । से दर्शाया जाता है।

Back to top button