Answer for विद्युत सर्किट क्या होता है ?

विद्युत धारा अर्थात् करन्ट के बहने का वह मार्ग जिसमें विद्युत की खपत होती हो, विद्युत सर्किट कहलाता है। स्टेण्डर्ड सर्किट एक आदर्श विद्युत सर्किट में विद्युत स्रोत, कण्डक्टिंग डिवाईस (जैसे तार, केबल), सुरक्षा डिवाईस (फ्यूज), कन्ट्रोलिंग डिवाईस (स्विच) एवं कन्ज्यूमिंग डिवाईस या लोड (जैसे-लैम्प, हीटर, फैन) अवश्य ही होने चाहिये। | दिये गये चित्र में एक आदर्श विद्युत सर्किट के सभी भागों को दिखाया गया है

Back to top button