Answer for वेब ब्राउजरों यूजर इंटरफेस क्या होता है

आजकल जिन वेब ब्राउजरों को प्रयोग किया जाता है उनका इंटरफेस इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इसके प्रयोग में आसानी रहे। इसी वजह से इसके यूजर इंटरफेस में निम्न एलीमेंटों को जोड़ा गया है- वेब ब्राउजरों के इंटरफेस में बैक और फारवर्ड बटन होते हैं जिनका प्रयोग करके पिछले और अगले रिसोर्स को सामने लाते हैं।
– वेब ब्राउजरों में एक रिफ्रेस या रिलोड बटन होता है जिसका प्रयोग करके आप करेंट रिसोर्स को लोड करते हैं।
• वेब ब्राउजरों के यूजर इंटरफेस में एक स्टॉप या कैंसिल बटन होता है जिसका प्रयोग करके करेंट रिसोर्स के लोड होने की प्रक्रिया को रोकते हैं।
• वेब ब्राउजरों के यूजर इंटरफेस में एक होम बटन होता है जिस पर क्लिक करके वेब साइट के होम पेज जाते हैं।
• वेब ब्राउजरों के यूजर इंटरफेस में एक एड्रेस बार जुड़ा होता है जिसमें यूनीफार्म रिसोर्स आइडेन्टीफायर अर्थात URI को इनपुट किया जाता है।
– वेब ब्राउजरों के यूजर इंटरफेस में एक सर्च बटन होता है जिसपर क्लिक करके आप सर्च इंजन को एक्टीवेट कर सकते हैं और सूचनाओं को खोज सकते हैं।
• वेब ब्राउजरों के यूजर इंटरफेस में एक व्यूपोर्ट होती है जिसे
विजिबल एरिया भी कह सकते हैं। इसी में आपको वेब पेज दिखाई देता है।

Back to top button