Answer for वेब ब्राउजर के क्या फंक्शन होते है

इंटरनेट पर जिन वेब ब्राउजरों को प्रयोग किया जाता है उनके निम्न लिखित फंक्शन होते हैं
– वेब ब्राउजर का पहला फंक्शन इंटरनेट से सूचनाओं को रिट्रीव करके सामने लाना होता है।
• इनके द्वारा नेट पर मौजूद सूचनाओं या इंफॉरमेशन को एक्सेस किया जाता है। इस प्रक्रिया में सूचना से नेवीगेट करते हैं और उसमें दिये लिंक को फॉलो करते हैं। जिसकी वजह से एक वेब पेज से जुड़ा अगला वेब पेज खुल जाता है।
• सूचानाओं को एक्सेस करने का कार्य यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर या यूआरएल से शुरू होता है। वेब के यूआरएल https: से शुरू होते हैं।

Back to top button