Answer for वेल्डिंग करने के क्या क्या फायदे है

वेल्डिंग करने के कई फायदे है
1. वैल्डिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा धातु के बने Part या वस्तुओं को आसानी से जोड़ा जा सकता है.
2. इसके द्वारा एक समान धातुओं या दो अलग-अलग धातुओं को आपस में जोड़ा जाता है.
3. वैल्डिंग से समय की बचत होती है.
4. टूटे पार्टी को वैल्डिंग द्वारा कम खर्च से अधिक समय तक चलाया जा सकता है.
5. वैल्डिंग द्वारा तैयार जोड़ की ताकत मूल धातु जितनी होती है.
6. विद्युत ट्रांस्फॉर्मर, टी.वी. टॉवर तथा भारी कारखानों की स्थापना का अधिकतर कार्य वैल्डिंग द्वारा ही सम्भव है.
7. समुद्र के अन्दर भी वैल्डिंग की जा रही है.

Back to top button