Answer for वेल्डिंग फ्लक्स क्या है

तापमान बढ़ने पर जब पार्ट या धातु पर पपड़ी जम जाती है, जिससे Parts को जोड़ने अर्थात् वैल्ड करने में असुविधा होती है. इसलिए इस दोष को दूर करने के लिए फ्लक्स का प्रयोग किया जाता है. फ्लक्स के द्वारा जोड़ वाली सतहों को साफ किया जाता है तथा ऑक्सीकरण को रोका जाता है. फ्लक्स निम्नलिखित प्रकार के होते हैं
1. रेत (Silicon Clean Sand)
2. नमक (Sodium Chloride)
3.सुहागा (Borax)
4.रेत सुहागा तथा लौह चूर्ण का मिश्रण
5.चार भाग सुहागा और एक भाग नौशादर

Back to top button