Answer for * वैक्सिंग कहा और कैसे करनी चाहिए :

* वैक्सिंग कहा और कैसे करनी चाहिए :
– हाथों पर – पैरों पर
– पीठ पर – पेट पर
– मुंह पर – बाजुओं के भीतर-नीचे

वैक्सिंग करने का तरीका –
वैक्सिंग शुरू करने से पहले जिस भाग पर वैक्सिंग करनी हो उस जगह पर टैलकम पाऊडर लगाओ। फिर उस पर बटर नाईफ़ की मदद से वैक्स लगाओ। जिस दिशा पर बाल उगे हों उस दिशा पर वैक्स लगाओ। वैक्स लगे भाग पर वैक्स स्ट्रिप रखो और समान दबाव देकर प्रैस करें और बालों की उल्टी दिशा में खींचो। वैक्सिंग हो जाने के बाद डिटोल के वाटर से स्पंज करो और रूई से साफ़ करो। यदि सैंसटिव चमड़ी हो तो वैक्सिंग करने के बाद केलेमाईन लोशन या कोल्ड क्रीम से मसाज करो।

Back to top button