Answer for शियर क्या होता है ?

अधिक मोटी चादरें स्निप के द्वारा नहीं काटी जा सकती हैं। इनको काटने के लिए स्निप के सिद्धान्त पर ही बड़ा कटर बनाया जाता है। इस कटर को ही शियर कहते हैं। इसके ब्लेड्स पर कटिंग एज बनाने के लिए उन्हें 870 पर ग्राइण्ड किया जाता है। उपयोगिता के आधार पर ये कई प्रकार के होते हैं। जैसे-स्टॉक शियर (stock shear), ब्लॉक शियर (block shear) तथा बेंच शियर (bench shear) आदि।
स्टॉक शियर तथा ब्लॉक शियर का उपयोग बाजार में उपलब्ध लट्ठों (stocks) तथा स्ट्रिप (strip) आदि को काटने में अधिक होता है। चादर काटने के लिए बेंच शियर का उपयोग किया जाता है। बेंच शियर (bench shear) को कार्य मेज पर नट-बोल्ट की सहायता से जकड़ दिया जाता है। बेंच शियर का एक ब्लेड आधार के साथ स्थिर (fixed) रहता है जबकि दूसरा ब्लेड एक पिवट (pivot) के साथ जुड़ा होता है। इस ब्लेड को दाब के साथ नीचे लाने के लिए एक लम्बा व भारी हैण्डिल लगा होता है। इस हैण्डिल को शियर लीवर (shear lever) कहते हैं। इस शियर लीवर को नीचे लाने पर ब्लेड, पिवट पर घूमता हुआ नीचे आता है तथा कर्तन प्रक्रिया करता है।

शियरिंग मशीन Shearing Machine
शियरिंग मशीनों का उपयोग एक ही साइज की बड़ी संख्या में चादरें काटने के लिए किया जाता है। इन मशीनों के द्वारा आयताकार अथवा वृत्ताकार टुकड़े काटे जा सकते हैं। चित्र में आयताकार (rectangular) तथा वृत्ताकार चादर (circular sheet) काटने की मशीनें दर्शायी गई हैं। इसमें कटर को चलाने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया जाता है।

छिद्रण औजार Piercing Tools
चादरों में छिद्र (hole) करने के लिए मुख्य रूप से तीन प्रकार के पंच प्रयोग किए जाते हैं। इनको हम हॉलों पंच (holepunch) भी कहते हैं।

ठोस पंच Solid Punch
चादर में रिवेट लगाने के लिए छिद्र करने होते हैं। ठोस पंच का प्रयोग पतले रिवेट के छिद्र करने के लिए किया जाता है। चादर के नीचे एक लकड़ी का गुटका रखकर ऊपर से पंच रखकर हथौड़े की चोट मारते हैं। इस प्रकार चादर में छिद्र हो जाते हैं।

खोखला पंच Hollow Punch
जैसा कि नाम से ही विदित है, यह पंच खोखला होता है। यह पंच पतली तथा मुलायम चादरों में ही छिद्र कर सकता है; जैसे-‘एल्युमीनियम, कॉपर, ब्रास, लैदर, गैस्केट अथवा रबर (rubber) आदि। हॉलो पंच प्रयोग करते समय चादर के नीचे लकड़ी का ब्लॉक (wooden t. ock) रखना चाहिए। पूर्व चित्र (b) में खोखला पंच का उपयोग समझाया गया है।

Back to top button