Answer for शीतलन प्रणाली किसे कहते है ?

ट्रैक्टर के इंजनों में ऊष्मा इंजन (heat engine) का प्रयोग होता है। इन इंजनों में सिलेण्डर के अन्दर ईंधन जलाकर गर्मी उत्पन्न की जाती है तथा गर्मी के कारण गैसों के फैलने से शक्ति प्राप्त होती है। इंजन चक्र (cycle) के अन्तर्गत फायरिंग के समय बहुत गर्मी उत्पन्न हो जाती है। गर्मी के कारण इंजन के भागों के आयतन में वृद्धि होती है, जिससे वे भाग सुगमतापूर्वक कार्य नहीं कर पाते हैं। कभी-कभी तो वे अपने सीमित स्थान में जाम भी हो जाते हैं। अत: यह आवश्यक है कि इंजन के भागों का तापक्रम सामान्य बनाए रखा जाए, जिससे इंजन अपनी पूरी क्षमता की शक्ति विकसित कर सके। इसके लिए ट्रैक्टर के इंजनों में शीतलन प्रणाली की व्यवस्था की जाती है। प्रस्तुत अध्याय में शीतलन प्रणाली सम्बन्धित विस्तृत विवरण दिया गया है।

शीतलन प्रणाली की आवश्यकता Need of a Cooling System
इंजनों में शीतलन प्रणाली की व्यवस्था उनमें उत्पन्न होने वाली ऊष्मा के कुप्रभाव से बचाने के लिए की जाती है। शीतलन प्रणाली के अभाव में इंजन के अन्दर निम्नलिखित दोष होने की सम्भावना रहती है
1. प्री-इग्नीशन,
2. डेटोनेशन,
3. नॉकिंग,
4. वाल्वों का जल जाना तथा
5. तेल की कमी से बियरिंग आदि का खराब होना।

शीतलन सम्बन्धी तकनीकी शब्दावली Technical Terminology Related to Cooling
ट्रैक्टरों में शीतलन प्रणाली की व्यवस्था ट्रैक्टरों के क्रियाशील अवस्था में तापमान को व्यवस्थित बनाए रखने हेतु की जाती है। इस प्रणाली की मौजूदगी ट्रैक्टर को सुचारु रूप से क्रियाशील बनाए रखती है। अतः प्रणाली की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इसे पूर्णतया जान लेना अति आवश्यक है तथा ऐसी प्रणाली को पूर्णत: समझने से पूर्व इस शब्दावली से रू-ब-रू होना प्रशिक्षुओं के लिए अत्यन्त आवश्यक है।

Back to top button