Answer for शील्डेड मैटल आर्क वेल्डिंग Shielded Metal Arc Welding क्या होती है

शील्डेड मैटल आर्क वेल्डिंग
Shielded Metal Arc Welding शील्डेड मैटल आर्क वेल्डिंग के अन्तर्गत परिरक्षण माध्यम का प्रयोग किया जाता है। यह शील्डिंग आर्क तथा पिघली धातु की किसी निष्क्रिय गैस (सामान्यत: ऑर्गन तथा कार्बन डाइ-ऑक्साइड) द्वारा या पूरक धातु छड़ (Filler Metal Rod) पर उचित पदार्थों का लेप करके प्राप्त किया जाता है। साधारणत: सोडियम पोटैशियम सिलिकेट, लकड़ी का बुरादा, सेल्युलोज, चीनी, स्टार्च, सिलिका, चिकनी मिट्टी तथा अभ्रक (Mica) आदि पदार्थ लेप के लिए प्रयोग किए जाते हैं। यह लेप वेल्डिंग के अन्तर्गत पूरक धातु के साथ पिघलकर, जलकर तथा वाष्पीकृत होकर आवश्यक शील्डिंग (Shielding). देता है और वातावरण से वैल्ड को प्रभावित नहीं होने देता।

Back to top button