Answer for शैक्षणिक इकाइयाँ किसे कहते है ?

भारतवर्ष में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITIs) तकनीशियन स्तर की शिक्षा का सर्वोतम माध्यम है। इनका ध्येय कुशल कारीगर तैयार कर बेरोजगारी का उन्मूलन कर नवीन उद्योगों की स्थापना करना है। देश में शासकीय व निजी संस्थानों की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि होती जा रही है। ‘मैकेनिक ट्रैक्टर’ ट्रेड संस्थानों के लोकप्रिय ट्रेडों में से एक है। यह एक-वर्षीय पाठ्यक्रम है जिसका नई व्यवस्था के अनुसार सत्रवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरान्त दो वर्षीय एप्रेन्टिसशिप प्रशिक्षण दिया जाता है। तदुपरान्त आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिए जाने पर नेशनल अप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। राष्ट्र भर में शैक्षणिक इकाइयों की स्थापना के मूल में विविध उपयोगी ट्रेडों को सर्वसुलभ कराना है। आरम्भ में इन संस्थानों में हॉस्टलों की व्यवस्था थी, परन्तु वर्तमान में नहीं है। इसके अतिरिक्त मनोरंजन स्वास्थ्य एवं वाचनालय की सुविधा इनमें है। ये वास्तव में मूलभूत सुविधाएँ भी प्रशिक्षु वर्ग के लिए हैं। इन शैक्षणिक इकाइयों में प्रशिक्षु वर्ग के व्यवस्थित अध्ययन हेतु निर्धारित समय सारणी भी उपलब्ध होती है, इसके अनुसार ही प्रशिक्षु वर्ग इकाइयों में कार्य या अध्ययन करते हैं तथा कुशल तकनीशियन बनने में सक्षम बन पाते हैं। समय-सारणी को नीचे दर्शाया गया है।

Back to top button