Answer for शॉर्ट सर्किट (SHORT CIRCUIT) किसे कहते है ?

किसी विद्युत सर्किट में जब विद्युत स्रोत के दोनों सिरें, बिना किसी लोड के आपस में जुड़ जाते हैं, तो इस प्रकार के विद्युत सर्किट को शॉर्ट सर्किट कहा जाता है। शॉर्ट सर्किट में करन्ट का प्रवाह, बंद सर्किट की अपेक्षा बहुत ज्यादा होता है क्योंकि शॉर्ट सर्किट में करन्ट को बहने के लिये आसान रास्ता मिल जाता है। अत: इस सर्किट में अधिकतम । करन्ट का प्रवाह होता है। शॉर्ट सर्किट में करन्ट का प्रवाह तब
SWITCH तक होते रहता है, जब तक कि सर्किट जलकर कहीं से ओपन —००ना हो जाये। कभी-कभी लोड के शॉर्ट हो जाने पर भी सर्किट शॉर्ट हो जाती है अत: शॉर्ट सर्किट को सावधानीपूर्वक टेस्ट शॉर्ट सर्किट करना चाहिये। आदर्श विद्युत सर्किट में शॉर्ट सर्किट होने की SHORT स्थिति में सर्किट में लगा फ्यूज अधिक करन्ट के कारण जल जाता है, जिसके कारण शेष सर्किट सुरक्षित रहती है। शॉर्ट सर्किट को चित्र के द्वारा आसानी से समझा जा सकता है।’

Back to top button