Answer for संवेदनशील ड्रिलिंग मशीन क्या है

संवेदनशील ड्रिलिंग मशीन
Sensitive Drilling Machine यह ड्रिल मशीन उपकरणों में एक्यूरेट होल (Accurate Hole) बनाने के लिए प्रयोग की जाती है। इसका प्रयोग हल्के कार्यों के लिए किया जाता है। इसमें 20 मिमी व्यास तक के ड्रिल करने की सामर्थ्य होती है, जैसा कि अग्र पृष्ठ चित्र में दर्शाया गया है। इसमें बेस प्लेट के एक सिरे पर एक ऊध्र्वाधर स्तम्भ (Vertical Pillar) होता है। बेस प्लेट कास्ट आयरन की बनी होती है तथा ऊध्र्वाधर स्तम्भ माइल्ड स्टील का होता है। इस स्तम्भ के ऊपरी सिरे पर ड्राइव सिस्टम (Drive System) तथा मध्य में घूर्णी टेबल (Swivel Table) होती है। ड्राइव सिस्टम को एक विद्युत मोटर द्वारा चलाया जाता है। विभिन्न चाले (Speeds) प्राप्त करने के लिए मोटर तथा स्पिण्डल पर स्टेप पुली (Step Pulley) लगाई जाती है।
ड्रिल को पावर ट्रांसफर करने के लिए स्पिण्डल में होल होता है, जिसमें मोर्स टेपर नं.1 होता है। इस छिद्र में ड्रिल चक का शैंक या बड़े ड्रिल का टेपर शैंक सीधे फिट हो जाता है। ड्रिल को फीड देने के लिए एक हैण्डिल लगा होता है, जिसमें रैक व पिनियन के द्वारा स्पिण्डल को फीड दी जाती है।
इस मशीन में ऑटोमैटिक फीड का प्रबन्ध नहीं होता। ड्रिल मशीन प्रचालक, हाथ द्वारा हैण्डिल को घुमाकर फीड देता है। इस प्रकार वह ड्रिल द्वारा हो रही कटाई प्रक्रिया को मॉनीटर करता रहता है। जॉब को स्विवेल टेबल (Swivel Table) पर बाँधा जाता है। आवश्यकतानुसार इस टेबल को ऊपर-नीचे करके एक उचित ऊँचाई पर क्लैम्प कर दिया जाता है।

Back to top button