Answer for सबमर्ड आर्क वेल्डिंग Submerged Arc Welding क्या होती है

सबमर्ड शब्द का अर्थ है ‘डूबा हुआ’ अर्थात् सबमर्ल्ड आर्क वेल्डिंग में आर्क पूरी तरह से वेल्डिंग के फ्लक्स में डूबी रहती है। इस विधि में आर्क, कॉपर कोटेड इलेक्ट्रॉड और बेस मेटल (आधार धातु) के मध्य में बनायी जाती है। आर्क बनने से इलेक्ट्रॉड और बेस मेटल पिघलते हैं तथा साथ ही कुछ फ्लक्स भी पिघलकर वैल्ड बीड के ऊपर एक सुरक्षात्मक आवरण बना लेता है।

Back to top button