Answer for सम्पीडन इग्नीशन इंजन क्या होता है

ये भी अन्त: दहन प्रकार के इंजन हैं, जिनमें डीजल का ईंधन के रूप में प्रयोग होता है और ईंधन के रूप में इसका उपयोग वायुरहित रूप में किया जाता है। इनमें ईंधन प्रज्वलन सिलेण्डर में इंजन के दहन के फलस्वरूप तापमान वृद्धि के कारण होता है। सम्पीडन इग्नीशन इंजन को डीजल इंजन भी कहते हैं। इन इंजनों में केवल वायु को दहन कक्ष में सम्पीडित किया जाता है, जिससे वायु के दाब एवं तापमान में वृद्धि हो जाती है। इस सम्पीडित वायु में अन्तःक्षेपक (Injector) द्वारा डीजल का महीन स्प्रे किया जाता है, जिससे दहन कक्ष में दहन आरम्भ हो जाता है, जिससे इंजन को शक्ति प्राप्त होती है। यह इंजन (सम्पीडन इग्नीशन इंजन),डीजल चक्र के सिद्धान्त पर कार्य करता है।

Back to top button