Answer for सर्किट बोर्ड किसे कहते है

कम्प्यूटर में मदरबोर्ड की भूमिका सबसे मुख्य होती है। वर्तमान समय में हम पर्सनल कम्प्यूटरों में पेंटियम या इसी के समकक्ष प्रोसेसर प्रयोग करते हैं। प्रोसेसरों को मदरबोर्ड में ही फिट किया जाता है। इसके अलावा कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी जिसे तकनीकी भाषा में रैम कहते हैं, वह भी मदरबोर्ड में ही लगाई जाती है। इस समय जिस तकनीक का प्रयोग हो रहा है उसमें डिस्प्ले कार्ड और साउंड कार्ड भी मदरबोर्ड में ही जुड़े हुए हैं अर्थात एक ही बोर्ड में वह सबकुछ जोड़ दिया गया है जिसकी जरूरत एक आम पर्सनल कम्प्यूटर को होती है। इस समय अलग-अलग चिपसेट वाले अनेक मदरबोर्ड बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें इंटेल चिपसेट, VIA चिपसेट और इसी के समकक्ष कई चिपसेट प्रयोग किए जा रहे हैं।

Back to top button