Answer for सर्च इंजनों का क्या इतिहास है

– सर्च इंजनों के इस्तेमाल को पच्चीस साल हो गए हैं। पहला इंटरनेट सर्च इंजन आर्ची था जिसे 1990 में एलन एमटेज नामक छात्र ने विकसित किया था।
• आर्ची के आगमन के समय विश्व व्यापी वेब का नामो-निशान भी नहीं था। चूंकि उस समय वेब पेज जैसी कोई चीज नहीं थी, इसलिए आर्ची एफटीपी सर्वरों में मौजूद सामग्री को इंडेक्स कर उसकी सूची उपलब्ध कराता था। आर्ची इसी नामक वाली प्रसिद्ध कॉमिक स्ट्रिप से कोई संबंधी नहीं है। यह नाम अंग्रेजी के आर्काइव शब्द से लिया गया था, जिसका अर्थ है क्रमानुसार सहेजी हुई सूचनाएं।
आर्ची के बाद मार्क मैककैहिल का गोफर (1991), वेरोनिका और जगहेड आए। 1997 में आया गूगल जो आज का सबसे सफल और सबसे विशाल सर्च इंजन माना जाता है।
याहू, बिंग (पिछला नाम एमएसएन सर्च), एक्साइट, लाइकोस, अल्टा विस्टा, गो इंकटोमी आदि सर्च इंजन भी बहुत प्रसिद्ध हैं। भारत में रीडिफ, गुरुजी और रफ्तार अच्छे सर्च इंजन हैं। ।

Back to top button