Answer for सर्च इंजन और एल्गोरिद्म क्या होता है

सर्च इंजन अलग-अलग तरह की एल्गोरिदम पर आधारित होता है, जिसमें सचिंग के लिए कई उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। वेब क्रालर (webcrawler) सर्च इंजन कर पार्ट होता है, जो सर्च इंजन के लिए सूचनाओं का संग्रहण करता है। ये तमाम सूचनाएं बड़े डाटबेस में स्टोर रहती हैं। इतना ही नहीं, इन उाटाबेस को नियमित रूप से अपडेट भी किया जाता है, ताकि यूजर्स को लेटेस्ट इंफॉर्मेशन उपलब्ध हो सके।

सर्च इंजन यूजर इंटरफेस
सभी सर्च इंजन के होम पेज पर एक यूजर इंटरफेस होता है, जहां आप अपना सर्च टॉपिक एंटर करते हैं। टॉपिक के रूप में की वर्ड, सेंटेन्स, यूआरएल कुछ भी एंटर किया जा सकता है।
प्रेजेंटर सर्च इंजन का वह पार्ट होता है, जो आपको सर्च रिजल्ट वापस करता है, जिसे आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देखते हैं। प्रेजेंटर आपको सर्च रिजल्ट उस क्रम में वापस करता है, जो आपके द्वारा एंटर किए गए टॉपिक से अधिक मेल खाता है। इसके लिए रैंकिंग अलगोरिदम का प्रयोग किया जाता है।

Back to top button