Answer for सर्वर कॉन्फीगर कैसे किया जाता है

फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल सर्विस को कॉन्फीगर करने के लिये anonymous कनेक्शन को अनुमति देने के लिये निम्न प्रक्रिया का पालन करें
1. इंटरनेट इन्फॉरमेशन सर्विस मैनेजर को इंस्टॉल करें।
2. Server_name को एक्सपैंड करें, यहां पर सर्वर का नाम ही Server_name होता है।
3. FTP sites को एक्सपैंड करें।
4. डिफाल्ट FTP साइट्स को राइट क्लिक करें और जब इसका शार्टकट मीनू स्क्रीन पर आये तो इसमें दिये Properties कमांड को क्लिक करें।
5. प्रॉपर्टीज कमांड के विकल्प बॉक्स में Security Accounts नामक टैब को खोलें।
6. Allow Anonymous Connections नामक चैक बॉक्स को क्लिक करके स्लेक्ट करें। 7. Home Directory नामक टैब को क्लिक करें।
8. Read और Log visits नामक चैक बॉक्सेज को क्लिक ___करके स्लेक्ट करें।
9. OK बटन को क्लिक करें।
10.इंटरनेट इंफॉरमेशन सर्वस मैनेजर को क्विट करें और इसे बंद करें।
इस तरह से FTP सर्वर कॉन्फीगर हो जायेगा और इनकमिंग FTP रिक्वेस्ट को स्वीकार करने लगेगा। आपके कम्प्यूटर में इसका डिफाल्ट फोल्डर drive:\Intepub\Ftproot होता है और यहां पर drive वह ड्राइव होती है जहां पर IIS को इंस्टॉल किया गया था।

Back to top button