Answer for सर्विस केबल क्या होती है ?

बिजली के खंभों से जिन केबलों के द्वारा सप्लाई को घर पर लगे मेन बोर्ड तक लाया जाता है, उस केबल को सर्विस केबल कहा जाता है। सर्विस केबल, वैदर पुफ केबल होती है अर्थात् इस केबल पर ठंड, बरसात तथा गर्मी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
इस केबल में तार को पहले रबड़ से इन्सुलेट किया जाता है और फिर उस पर कॉटन थ्रेड ब्रेडिंग का इन्सुलेशन किया जाता है। इसी ब्रेडिंग मटेरियल को वाटर पुफ कंपाऊण्ड में भिगोया गया होता है। सर्विस केबल सामान्यत: डबल कोर केबल होती है याने इस केबल में इन्सुलेशन के अंदर दो चालक तारें होती है।
खंभे से मेन बोर्ड तक इस केबल को शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से इस केबल के साथ 10sWG का एक G.I. (गैल्वेनाईज्ड आयरन) तार लगाया जाता है। इस सर्विस केबल का उपयोग 1000 वोल्ट तक की सप्लाई के लिये कर सकते हैं। इसलिए इन सर्विस केबलों को लो-टेन्शन केबल या LT केबल भी कहते हैं।

Back to top button