Answer for साउंड कार्ड क्या तकनीक होती है

कम्प्यूटर में लगे साउंड कार्ड को ऑडिये कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। इसे कम्प्यूटर के मदरबोर्ड की एक्सपेंशन स्लॉट में लगाते हैं। इस कार्ड का प्रयोग करके साउंड सिगनल को इनपुट किया जाता है और आउटपुट भी प्राप्त किया जाता है। यदि आप साउंड प्रोसेसिंग के लिये किसी मल्टीमीडिया एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रहे हैं तो साउंड कार्ड की जरूरत अवश्य पड़ेगी।
वर्तमान समय में कम्प्यूटर के साथ जिन मल्टीमीडिया कार्डों को लगाया जाता है उनमें भी साउंड चिप को लगाया जाता है जिससे आप साउंड प्रोसेसिंग का काम बखूबी कर सकें।
इन नये वीडियो कार्डों में HDMI पोर्ट होती है जिससे बेहतरीन क्वालिटी की साउंड को प्राप्त किया जा सकता है। पुराने साउंड कार्डों में SPDIF नामक कनेक्टर होते थे, अब इनकी जगह HDMI कनेक्टरों ने लेनी शुरू कर दी है। साउंड कार्ड या साउंड चिप को कम्प्यटर के मदरबोर्ड से निम्न माध्यमों से कनेक्ट किया जा सकता है
⇨ PCI स्लॉट
⇨ ISA स्लॉट
⇨ USB पोर्ट
⇨ IEEE पोर्ट
⇨ IBM PC पैरलल पोर्ट
⇨ PCI – E पोर्ट
⇨ MCA पोर्ट
⇨ PCMCIA इंटरफेस लाइन इन और आउट के लिये निम्न में से किसी एक को प्रयोग कर सकते हैं ⇨ एनालॉग – फोन, RCA और DIN कनेक्टर
⇨ डिजिटल – RCA, TOSLink और AES/EBU माइक्रोफोन का प्रयोग कम्प्यूटर के साथ निम्न में से किसी एक द्वारा किया जा सकता है
⇨ फोन कनेक्टर
⇨ पिन कनेक्टर

Back to top button