Answer for साधारण मापन औजार क्या होते है

साधारण मापन औजार
विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग उत्पादन में वस्तुओं को मापने की। आवश्यकता रहती है। यहाँ पर विविध मापक औजारों का अध्ययन करेंगे। ये औजार निम्न प्रकार के होते हैं।
लम्बाई मापने वाले
जॉब की लम्बाई मापने के लिए विभिन्न प्रकार के यन्त्र प्रयोग किए जाते हैं। इनके लिए अलग-अलग धातुएँ प्रयोग की जाती हैं। तथा इनकी लम्बाई भी अलग-अलग होती हैं। कुछ साधारण यन्त्र निम्न प्रकार हैं।

रूल Rule
स्टील टेप Steel Tape
स्केल Scale
कोण मापने वाले यन्त्र
फिटर (कारीगर) को समय-समय पर जॉब का कोण मापने की भी आवश्यकता रहती है, जिसके लिए वह निम्न यन्त्र प्रयोग करता है।

Protractor
टाई-स्क्वायर
बेवेल स्क्वायर
कॉम्बीनेशन सैट
तुलना करने वाले यन्त्र
मशीन शॉप में माप लेने वाले यन्त्रों को सीधे-सीधे प्रयोग न करके परोक्ष यन्त्रों की सहायता से प्रयोग किया जाता है। ऐसा ही एक मुख्य परोक्ष यन्त्र कैलीपर्स है। कैलीपर्स स्वयं साइज को नहीं मापता बल्कि स्टील-रूल या मास्टर पीस की सहायता से तुलना के आधार पर जॉब की माप करता है। अतः कैलीपर्स का | कार्य जॉब की माप को स्टील रूल पर तथा स्टील रूल से माप को जॉब पर स्थानान्तरण करना है। इसके निम्न प्रकार हैं।

आउटसाइड कैलीपर्स
Inside Calipers
हर्माफ्रोडाइट कैलीपर्स
स्ट्रेट एज
विशिष्ट मापन औजार

उपरिवर्णित साधारण श्रेणी के मापन औजारों की सीमितता तथा उनके कम परिशुद्ध होने के कारण कुछ विशिष्ट श्रेणी के मापन यन्त्रों का आविष्कार किया गया जिनकी सहायता से मशीन के कल-पुर्जा समेत विशेष ध्येयों से निर्मित की जाने वाली संरचनाओं को एक्युरेट साइज में बनाया जा सकना सम्भव हो सका। यद्यपि ये यन्त्र हैं परन्तु यदि औजारों का श्रेणीयन करें तो इन यन्त्रों को विशिष्ट मापन औजारों के अन्तर्गत रखा जा सकता है।

वर्नियर कैलीपर्स
वर्नियर कैलीपर्स टाइप-II
वर्नियर कैलीपर्स टाइप -I
मैग्नीफाइड वर्नियर कैलीपर्स
डिजिटल कैलीपर्स
वर्नियर हाइट गेज
वर्नियर डेप्थ गेज
आउटसाइड माइक्रोमीटर

Back to top button