Answer for सान्वा P-3 मल्टीमीटर के अंदर लगे सेल के वोल्टेज की जांच उसी मल्टीमीटर से किस प्रकार की जाती है?

सान्वा P-3 मल्टीमीटर के द्वारा उसी मल्टीमीटर के अंदर लगे सेल के वोल्टेज की जांच भी की जा सकती है। इसके लिये मीटर के किसी भी एक प्रॉब का एक सिरा 1M2 रेंज की प्लग में लगायें और उसी प्लग का दुसरा सिरा 10VAC की रेंज में लगायें। इस स्थिति में मीटर की सुई जो पाठ्यांक बताती है, वही इस मीटर के अंदर लगे सेलों की वोल्टेज केपेसीटी होती है।

सावा P-3 मल्टीमीटर की फाल्ट फाइंडिंग
असावधानी वश मीटर के खराब हो जाने पर उसकी चेकिंग निम्नानुसार करें। यदि किसी भी कारण से मल्टीमीटर फर्श पर गिर जाये तो उसके बैलेन्स को तेज झटका लगने के कारण वह खराब हो जाता है। इस स्थिति में सान्वा P-3 मॉडल का नया बैलेन्स लाकर उसे पुराने बैलेन्स से बदल देवें। बैलेन्स को बदलना बहुत ही आसान है। सर्वप्रथम S1, S2 & S3 स्कु को खोलें। उसके बाद डायल प्लेट को निकाल लें। डायल को निकालने पर बैलेन्स आसानी से बाहर निकल जाता है। अब इस स्थान पर नये बैलेन्स को ठीक वैसे ही लगा दें जैसे पुराना बैलेंस लगा था और डायल प्लेट को वापस उसकी जगह पर लगा दें। अंत में स्क्रु S1, 52, S3 को कस देवें।

Back to top button