Answer for सान्वा P-3 मल्टीमीटर से कन्टीन्यूटी को कैसे चेक किया जाता है ?

सान्वा P-3 मल्टीमीटर के 10KQ या 1M2 रेंज के द्वारा किसी भी इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण या किसी चालक तार की कन्टीन्युटी (अविभंगता) की जांच की जा सकती है। आपने देखा होगा कि मल्टीमीटर के कामन प्लग में काली प्रॉब को लगाकर तथा लाल प्रॉब को 10K2 या 1M की रेंज में लगाकर इन दोनों प्रॉबों को आपस में टच करें तो मीटर की सुई शुन्य रजिस्टेंस दर्शाती है अर्थात् पूर्ण डिफ्लेक्शन देते हुये दांयी ओर चली जाती है। अब यदि इन प्रॉबों के सिरों को किसी चालक तार के दोनों सिरों से जोड़ दिया जाये तो यदि मीटर की सुई पूर्ण डिफ्लेक्शन देते हुये दांयी ओर चली जाती है, तो इसका अर्थ है कि उस चालक तार में कन्टीन्युटी है। पर यदि मीटर की सुई अपनी जगह से नहीं हिलती तो इसका अर्थ है कि प्रॉबों के सिरों के बीच लगे चालक तार या उपकरण में कन्टीन्यूटी नहीं है। अर्थात् वह तार या उपकरण ओपन है। इस तरह से हम उस चालक तार या उपकरण के कन्टीन्यूटी की जांच कर उसके सही या खराब होने की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

Back to top button