Answer for सान्वी P-3मल्टीमीटर का उपयोग कैसे किया जाता है ?

इस मल्टीमीटर को उपयोग किये जाने से पूर्व, इस मीटर के सुई को स्केल के दांयी तथा बांयी दोनों ओर दिये गये शुन्य पर सेट करना पड़ता है। आईये देखें कि इन्हें किस प्रकार सेट किया जाता है। सान्वा P-3 मल्टीमीटर में नीचे की तरफ सबसे बांयी ओर एक प्लग होता है जिस पर -2 एवं A (माईनस, ओहम, AC) का चिन्ह बना होता है। इसे मीटर का ‘कामन’ प्लग कहा जाता है। मीटर के द्वारा ली जाने वाली किसी भी रीडिंग के लिये इस कामन प्लग में हमेशा काले रंग की प्रॉब (लीड) लगाई जाती है। कामन प्लग के ठीक ऊपर की ओर एक नॉब लगी होती है, इस नाब पर 02 ADJ लिखा होता है।
इस 02 ADJ नाब का उपयोग रजिस्टेंस के मापन के समय, मल्टीमीटर की सुई को स्केल के दांये किनारे पर दिये गये 02 पर एडजस्ट करने के लिये किया जाता है। मल्टीमीटर के डायल के ठीक नीचे के भाग पर एक स्कु लगा हुआ होता है। मीटर के किसी भी उपयोग से पूर्व मीटर की सुई को, इस स्कु को घुमाकर, स्केल के बांयी ओर दिये गये शुन्य पर सेट कर लेना चाहिये अन्यथा प्राप्त होने वाली रीडिंग सही नहीं मिलेगी। इस स्क्रू को घुमाते समय अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिये तथा इस स्क्रू को बहुत अधिक नहीं घुमाना चाहिये अन्यथा मीटर की मुविंग क्वायल का बैलेन्स बिगड़ सकता है।

Back to top button