Answer for सायनाइडिंग प्रक्रिया क्या है

इस प्रक्रिया में स्टील को निश्चित तापमान तक गर्म साइनाइड | की क्रूसीबिल में डुबोकर कुछ समय तक उसी ताप पर स्थिर रखा जाता है, जिससे उसकी ऊपरी सतह में नाइट्रोजन प्रवेश | कर सके। इस ताप पर रखने के समय के अनुसार उसमें | कार्बन तथा नाइट्रोजन अधिक गहराई तक प्रवेश कर जाते हैं। इसके पश्चात् पाट्र्स की क्वैचिंग (Quenching) कराकर उन्हें हार्ड कर लिया जाता है। क्वैचिंग से बाहरी केस (Case) | ही हार्ड होता है, जबकि अन्दर की कोर मुलायम बनी रहती हैं।

Back to top button