Answer for सावा P-3 मल्टीमीटर से कैपेसीटर का मान कैसे ज्ञात किया जाता है ?

सान्वा P-3 मल्टीमीटर के द्वारा छोटे मान वाले केपेसीटर्स का मान ज्ञात किया जा सकता है। इस मल्टीमीटर से 0.0001 uF से 0.6 IF तक के मान वाले केपेसीटर्स का मान ज्ञात किया जा सकता है। केपेसीटर्स के मान ज्ञात करने के लिये इस मल्टीमीटर पर दो स्केल दिये हुये हैं। इन दोनों स्केलों का उपयोग AC 250V और AC 10V की रेंज में करते हैं।

AC 250V रेंज में केपेसीटर का मान ज्ञात करना
AC 250V की रेंज में केपेसीटर का मान ज्ञात करने के लिये केपेसीटर को 250V की AC सप्लाई देते हुये इसे मीटर के साथ चित्रानुसार जोड़े। केपेसीटर के मान की रिडिंग को c(uF) AC 250V लिखे स्केल पर पढ़े। यह स्केल 0.0001 से 0.3 माइक्रोफैराड तक की रिडिंग को नोट कर सकता है। इस स्केल पर AC सप्लाई की दो फ्रिक्वेंसी 50Hz तथा 60Hz के लिये दो अलग-अलग स्केल दिये गये हैं। इण्डियन स्टेण्डर्ड कंपोनेंट की रीडिंग 50Hz वाले स्केल पर पढ़नी चाहिये।

AC 10V की रेंज में केपेसीटर का मान ज्ञात करना सान्वा P-3 मल्टीमीटर में 0 से 0.6 uF मान तक के केपेसीटरों के मान ज्ञात करने के लिये 10 AC रेंज का उपयोग किया जाता है। इसके लिए केपेसीटर को 10VAC सप्लाई देते हुये उसे मीटर से उपरोक्त चित्रानुसार जोड़े और पाठ्यांक को “ON AC 10V RANGE” लिखे स्केल पर पढे। इस स्केल पर भी 50Hz तथा 60Hz फ्रिक्वेंसी के लिये 0 से 0.6 माइक्रोफैराड तक की रीडिंग के लिये निशान बने हुये हैं।
महत्वपूर्ण : उपरोक्त दोनों विधियों से केपेसीटर का मान ज्ञात करने के लिये यह बेहद जरूरी है कि केपेसीटर को दी जाने वाली AC सप्लाई का मान ठीक 250 या ठीक 10 वोल्ट ही हो। वोल्टेज का मान कम या अधिक हो जाने पर अथवा सप्लाई की फ्रिक्वेंसी का मान 50C/S या 60C/S से अलग होने पर, सही रीडिंग प्राप्त नहीं होगी और केपीसीटर का मान गलत प्राप्त होगा।

Back to top button