Answer for सिस्टम अपग्रेड क्यों किया जाता है

किसी भी तरह के कम्प्यूटर को अपग्रेड करने की जरूरत क्यों पड़ती है? इसका जबाब है- कम्प्यूटर के काम करने की गति कम हो गयी है।

⇨ कम्प्यूटर में डेटा स्टोर करने की जगह कम पड़ गयी है।

⇨ नये सॉफ्टवेयरों को सपोर्ट करना बंद कर दिया है।

⇨ यदि इमेज प्रोसेसिंग करनी है तो डिस्प्ले कार्ड और मॉनीटर की क्षमता कम पड़ रही है।

⇨ यदि सिस्टम को नेटवर्क से जोड़ना है तो उसमें वह कम्पोनेंट नहीं है जिससे उसे नेटवर्क से जोड़ा जा सके।

⇨ यदि कम्प्यूटर पर इंटरनेट चलाना है लेकिन उसमें मॉडेम इत्यादि नहीं हो।

⇨ कम्प्यूटर के साथ नयी-नयी तरह की कम्युनीकेशन उपकरणों को जोड़ना हो और वह उन्हें सपोर्ट न करता हो।

⇨ कम्प्यूटर में वह पोर्ट न हो जिनका प्रयोग आज के पेरीफेरल्स करते हैं। ⇨ कम्प्यूटर बार-बार हैंग करता हो और उसमें वायरस इत्यादि भी न हो।

⇨ कम्प्यूटर में नयी एक्सपेंशन स्लॉट्स न हो जिसकी वजह से उच्च क्षमता के कार्डों को न लगाया जा सके।

⇨ नये ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट न कर रहा हो। आइये एक-एक करके उपरोक्त वर्णित तथ्यों के संदर्भ में कम्प्यूटर को अपग्रेड करना सीखें और समझें।

Back to top button