Answer for सिस्टम रिसोर्सेज किसे कहते है

कम्प्यूटर में सिस्टम रिसोर्सेज कम्युनीकेशन चैनल, सिगनल और पते (Address) होते हैं जिनका प्रयोग हार्डवेयर उपकरणों के द्वारा बस के साथ कम्युनीकेट करने के लिये किया जाता है। वर्तमान समय के कम्प्यूटरों में निम्न सिस्टम रिसोर्सेज होते हैं

– IRQ (interrupt request) चैनल ।
DMA (direct memory access) चैनल।
-I/O पोर्ट एड्रेस।

यदि IRQ और DMA की तुलनी की जायें तो यह बात निकलकर सामने आती है कि IRQ, DMA की अपेक्षा ज्यादा समस्यायों के कारण होते हैं। इसका कारण यह है कि इनकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है। कम्प्यूटर में लगे ज्यादातर कार्ड IRQ चैनलों को प्रयोग __ करते हैं। कुछ कार्ड ऐसे भी होते हैं जो DMA चैनल को प्रयोग करते हैं ऐसी अवस्था में इनमें भी कुछ समस्यायें सामने आती हैं। यदि आत के कम्प्यूटर की बात करें तो DMA चैनल का प्रयोग केवल ISA स्टैंडर्ड के द्वारा ही किया जाता है और इसका प्रयोग अब लगभग समाप्त हो गया है। कम्प्यूटर में लगी I/O पोर्ट का प्रयोग सभी हार्डवेयर डिवाइसों के द्वारा किया जाता है। इंटरप्ट रिक्वेस्ट चैनलों को हार्डवेयर इंटरप्ट के नाम से भी जाना जाता है। इनका प्रयोग अनेक प्रकार के हार्डवेयर उपकरणों के द्वारा किया जाता है। कम्प्यूटर से जुड़े उपकरण मदरबोर्ड तक सिगनल भेजने के लिये इनका प्रयोग करते हैं। यह प्रक्रिया बिलकुल उसी तरह से होती है जैसे कक्षा में कोई छात्र, अपना हाथ ऊपर करके अपनी ओर शिक्षक का ध्यान मोड़ना चाहता है। इन इंटरप्ट चैनलों को मदरबोर्ड और सलॉट कनेक्टरों में वॉयर के द्वारा रिप्रजेन्ट किया जाता है। जब कोई एक इंटरप्ट सक्रिय होता है तो एक स्पेशन रूटीन सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले लेता है और यह सबसे पहले CPU के सभी रजिस्टरों को एक स्टैक(चट्टे) के रूप में सेव करता है इसके बाद सिस्टम को निर्देश देकर वेक्टर टेबल को इंटरप्ट करता है। इस वेक्टर टेबल में मेमोरी एड्रेस की एक लिस्ट होती है जो इंटरप्ट चैनल से सूचनाओं का आदान प्रदान करती है। कौन सा चैनल रन होगा यह इस बात पर निर्भर है कि कौन सा इंटरप्ट सक्रिय हुआ है।
वेक्टर टेबल का प्वाइंटर उस एड्रेस को इंगित करता है जिसका प्रयोग सॉफ्टवेयर ड्राइवर के द्वारा कार्ड को सेवायें देकर इंटरप्ट का निर्माण करने में किया जाता है। एक नेटवर्क कार्ड के संदर्भ में वेक्टर नेटवर्क ड्राइव को एड्रेस करता है और इसी के परिणाम स्वरूप ड्राइवर लोड होकर नेटवर्क कार्ड को ऑपरेट करता है। इसी तरह से हार्ड डिस्क कंट्रोलर के संदर्भ में वेक्टर बॉयोस कोड को प्वाइंट करता है और यह कंट्रोलर को ऑपरेट करता है। जब ऑपरेशन के लिये जरूरी रुटीन सॉफ्टवेयर के द्वारा पूरा हो जाता है तो यह वापस सीपीयू रजिस्टरों के स्टैक में आ जाता है और सिस्टम वापस इस इंटरप्ट के एक्टिव होने से पहले वाली अवस्था में आ जाता है। वर्तमान समय के सिस्टमों में ज्यादातर FCI इंटरप्ट का प्रयोग किया जाता है और इनका इस्तेमाल PCI डिवाइसों द्वारा बस को सिगनल देने के लिये होता है। PCI इंटरप्ट चार प्रकार के होते हैं जिन्हें INTA#, INTB#, INTC# और INTD# कहते हैं।
ये INTx इंटरप्ट लेवल सेंसटिव होते हैं इसका तात्पर्य यह है कि जैसे ही इन्हें इलेक्ट्रिक सिगनल सक्रिय करता है तो ये आपस में क्रम के अनुसार FCI कार्ड को शेयर कर लेते हैं। सभी सिंगल उपकरण या PCI चिप या कार्ड जो कि एक इंटरप्ट को प्रयोग करते हैं वे INTA# को जरूर प्रयोग करते हैं। PCI स्पेसीफिकेशन का यह एक रूल होता है। यदि कोई अतिरिक्त डिवाइस चिप के अंतर्गत आती है या फिर बोर्ड पर होती है तो वह INTB# से लेकर INTD# तक को प्रयोग करती है। PCI चिप या बोर्ड में बहुत ही कम मल्टीफंक्शन डिवाइस होती हैं। PCI बस से जुड़ी डिवाइसें INTA# को ही शेयर करती हैं।
BIOS में आमतौर पर यूनीक IRQ निर्धारित होते हैं जिनका प्रयोग PCI डिवाइसों के द्वारा किया जाता है। यदि आपका सिस्टम PCI IRQ को सपोर्ट करता है और इन्हें सक्रिय कर सकता है तो विंडोज़ PCI डिवाइसों के लिये IRQ को सेट कर लेती है। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि विंडोज़ कहां पर IRQ steering को प्रयोग करती है तो निम्न स्टेप्स का पालन करें२
स्टार्ट बटन को स्लेक्ट करें और सेटिंग से होते हुए कंट्रोल पैनल को खोलें।
→ कंट्रोल पैनल के सामने आने पर इसमें सिस्टम टूल्स नामक आइकन को क्लिक करें और जब इसका विकल्प बॉक्स स्क्रीन पर आ जाये तो इसमें दिये डिवाइस मैनेजर को क्लिक करें।
– सिस्टम डिवाइस ब्रांच को डबल क्लिक करें।
= PCI बस प्रॉपर्टीज को डबल क्लिक करें और इसमें दिये IRQ सेटिंग को क्लिक करके खोलें। इसमें आपको IRQ steering नामक भाग के अंतर्गत अनेक चैक बॉक्स मिलेंगे। इनमें जो स्लेक्ट अवस्था हैं वे सक्रिय हैं और स्लेक्ट नहीं है वे निष्क्रिय हैं।
– यदि ये सक्रिय हैं तो यहां पर यह भी स्पेसीफाइल होता है कि . इन्हें IRQ टेबल कहां से रीड कर रही है।

Back to top button