Answer for सीडी ड्राइव इंस्टॉलेशन कैसे की जाती है

सीडी ड्राइव को आप अपने कम्प्यूटर में बहुत ही सरलता से लगा सकते हैं। इसके लिए कम्प्यूटर की कैबिनेट को खोलें और उसमें इस ड्राइव के लिए बने हुए खांचे में लगा कर इसे पेचों से कस दें। इस प्रक्रिया को निम्न चित्र में दर्शाया गया है

इसके पश्चात जिस केबल से हार्ड डिस्क को जोड़ रखा है उसी केबल के बीच में एक कनेक्टर होता है। उस कनेक्टर को ड्राइव के पीछे बने हुए सॉकेट में लगा दें।

1. Digital Audio Output Connector 2. Analog Audio Output Connector 3. Jumper Connector सीडी-रोम के इसी भाग में वह जम्पर भी होते हैं जिनसे आप सीडी-रोम को मास्टर या स्लेव के रूप में निर्धारित कर सकते हैं सीडी रोम के IDE सॉकेट में 40 पिनें होती हैं। लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पिन नंबर एक की तरफ केबल का लाल वाला सिरा रहे। दूसरा सिरा मदरबोर्ड में पहले से जुड़ा रहता है।

यदि आप इसे हार्ड डिस्क की केबल से प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो एक नई IDE केबल लेकर इसे मदरबोर्ड से जोड़ सकते हैं। इसके लिए मदरबोर्ड में IDE 2 नामक सॉकेट होता है। मदरबोर्ड में आप सीडी-रोम को हार्ड डिस्क के साथ अलग-अलग तरह से जोड़ सकते हैं। निम्न चित्रों में इन सबको प्रस्तुत किया गया है

इस चित्र में एक ही कम्प्यूटर में दो सीडी ड्राइवों को जोड़ा गया है। इनमें एक सीडी-रोम ड्राइव है और दूसरी सीडी राइटिंग ड्राइव है। निम्न चित्र में हार्ड डिस्क को मास्टर ड्राइव के रूप में और सीडीरोम ड्राइव को स्लेव ड्राइव के रूप में जोड़कर दर्शाया गया है

सीडी-रोम ड्राइव में डेटा केबल को जोड़ने के बाद विद्युत आपूर्ति के लिए पॉवर सप्लाई कनेक्टर को इससे जोड़ दें।

ड्राइव के साथ आई ऑडियो केबल के एक सिरे को ड्राइव में लगाएं और दूसरे सिरे को मदरबोर्ड में बने हुए ऑडियो कनेक्टर में। यदि आप साउंड कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं तो इस केबल को साउंड कार्ड से जोड़ें। इससे आप ड्राइव में ऑडियो सीडी लगाकर आवाज को स्पीकरों से सुन सकते हैं।

इसके पश्चात कम्प्यूटर को ऑन करें और BIOS सेटअप में जाकर इसे स्लेक्ट कर लें। इस समय जो मदरबोर्ड प्रयोग किए जा रहे हैं उनमें बिना ड्राइवर प्रयोग किए हुए सीडी-ड्राइव को इंस्टाल करने की क्षमता होती है। आप इस ड्राइव से अपने कम्प्यूटर को बूट भी कर सकते हैं।

Back to top button