Answer for सीडी में डेटा लिखने और पढ़ने का कार्य किस प्रकार किया जाता है

सीडी में डेटा लिखने और पढ़ने का कार्य लेज़र किरण के द्वारा किया जाता है। फ्लॉपी डिस्क या हार्ड डिस्क में हम जहां पर डेटा लिखते हैं उसे ट्रैक या सेक्टर कहते हैं। लेकिन सीडी में डेटा लिखने वाली जगह पिट्स कहलाती है। दो पिट्स के बीच की जगह लैंड कहलाती है और इसी की वजह से हम डिस्क में लिखा हुआ डेटा प्रकाश परावर्तन की तकनीक से पढ़ पाते हैं। ड्राइव में लगी हुई एक मोटर सीडी को तेजी से घुमाती है और लेज़र डायोड लेज़र बीम का निर्माण करके उसे एक लेंस के द्वारा डिस्क पर छोड़ता है। यह बीम परावर्तित होकर इसी लेंस के द्वारा ड्राइव में लगे हुए फोटो डिटेक्टर पर आती है जिससे डिस्क में लिखी सूचनाओं को पढ़ा जाता है। जब हमें डिस्क में डेटा लिखना होता है तो ड्राइव में एक और भाग को जोड़ा जाता है जिसे PCA अर्थात पॉवर कैलीब्रेशन एरिया कहते हैं। इस भाग से होकर जब लेज़र किरण निकलती है तो वह सीडी पर सूचनाओं को लिख देती है। इस प्रक्रिया में सीडी की ऊपरी सतह पर पिट्स और लैंड का निर्माण हो जाता है। जिस ड्राइव में डेटा लिखने की क्षमता होती है उसमें प्रोग्राम मेमोरी एरिया नामक एक और भाग होता है। जो कि सीडी-रोम में नहीं पाया जाता है।

Back to top button