Answer for सीडी-रोम से संबंधित क्या समस्याएं होती है

सीडी-रोम को कम्प्यूटर में इंस्टाल करते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए एक नजर इन समस्याओं और इनके समाधान पर डालें
⇨ स्पीकरों से आवाज न आए: यह समस्या निम्न कारणों से हो सकती है
1. ऑडियो केबल या स्पीकर ठीक से जुड़े हुए नहीं हैं।
2. आवाज म्यूट है या इस स्तर पर है कि उसे सुना नहीं जा सकता है।
3. ड्राइव खराब है। समाधान: सीडी रोम की इस समस्या को आप निम्न प्रकार से दूर कर सकते हैं

1. सबसे पहले इस बात की जांच करें कि सीडी की ऑडियो केबल कनेक्टर से ढंग से जुड़ी हुई है या नहीं। इस बात की जांच भी करें कि साउंड कार्ड से स्पीकर ठीक से जुड़े हों।
2. यह जांच करें कि विंडो के साउंड मिक्सर में आवाज बंद तो नहीं है।

3. हैड फोन को सीडी डाइव में बने फोन जैक से लगाएं। यदि तब भी आवाज नहीं आ रही है तो ड्राइव बदल दें।

⇨ इंटरफेस या सीडी-रोम ड्राइव रेडी नहीं है: इसका कारण है कि या तो पॉवर केबल या डेटा केबल सीडी ड्राइव या मदरबोर्ड से ठीक से जुड़ी नहीं है।

समाधान: कैबिनेट को खोलकर अच्छी तरह से जांच लें कि सभी केबलें ठीक तरह से जुड़ी हैं या नहीं। डिस्क को ड्राइव रीड नहीं कर रही है: या तो डिस्क खराब है या फिर ड्राइव के लेंस पर धूल जम गई है। समाधान: सबसे पहले लेंस क्लियर डिस्क से लेंस की धूल को साफ करें। इसके पश्चात डिस्क लगाकर जांच करें कि ड्राइव उसे पढ़ रही है या नहीं। यदि डिस्क सही है और ड्राइव उसे फिर भी नहीं पढ़ रही है तो ड्राइव के लेंस और लॉजिक बोर्ड की जांच करवाएं।

⇨ डिस्क की ट्रे बाहर नहीं आ रही है: या तो ट्रे को बाहर लाने वाली मोटर की बेल्ट ढीली हो गई है या मोटर ही खराब हो गई है।

समाधान: बैल्ट बदलकर देखें। यदि बिजली चली गयी है और आपको ड्राव में लगी सीडी निकालना है तो सीडी ड्राइव के फ्रंट पैनल में बने छेद में पिन डालकर दबायें इससे ट्रे बाहर आ जायेगी और आप सीडी निकाल सकेंगे।

Back to top button