Answer for सीमेंट क्या है और इसके उपयोग

आजकल गारा बनाने के लिये सीमेन्ट का, बाइन्डिंग मैटीरियल के रूप में आम प्रयोग किया जा रहा है। यह जल्दी सेट हो जाता है तथा ढांचे को पर्याप्त ताकत प्रदान करता है।
सीमेन्ट का प्रयोग Use Of Cement In Hindi
सीमेन्ट का प्रयोग चिनाई के काम में, पलस्तर और टीप (Plastering And Pointing) करने के लिये, कन्क्रीट बनाने के लिये (प्लैन या स्टील सहित), बाँध बनाने, बन्दरगाह के निर्माण के लिये, पुलों तथा पानी के टैंक आदि के निर्माण में गारा (Mortar) बनाने के लिये किया जाता है

Back to top button