Answer for सीम Seam क्या होती है और ये कितने प्रकार के होते है ?

चादर के किनारों (edges) को जोड़ने के लिए सीम बनाई जाती है। इसमें जोड़े जाने वाले चादर के किनारों को एक विशेष प्रकार से मोड़कर आपस में फँसा दिया जाता है।

प्रकार Types
सीम निम्न प्रकार की होती हैं

लैप सीम Lap Seam
सबसे आसान प्रकार का जोड़ लैप सीम द्वारा बनाया जाता है। इसमें जोड़े जाने वाले किनारों (edges) को एक-दूसरे के ऊपर रखकर अथवा एक-दूसरे में फँसाकर (जैसे-बेलनाकार अथवा शंक्वाकार जॉब) सोल्डरन अथवा ब्रेजन द्वारा जोड़ दिए जाते हैं।

ग्रूव्ड सीम Grooved Seam
चादर के दोनों किनारों को इस प्रकार मोड़ा जाता है कि वे आपस में फँस जाएँ। तत्पश्चात् एक ग्रूवर (groover) के द्वारा जोड़ को लॉक कर दिया जाता है।

सिंगल सीम Single Seam
सिंगल सीम का प्रयोग बाल्टी अथवा डिब्बों आदि में तली (bottom) लगाने के लिए किया जाता है, इसलिए इस जोड़ को पैण्ड-डाउन जोड़ (paned down joint) कहते हैं। जोड़ बनाने के बाद सोल्डर से उसे लीकप्रूफ (leakproof) किया जाता है।

डबल सीम Double Seam
यदि सिंगल सीम से बने जोड़ को ऊर्ध्वाधर खड़ा कर दिया जाए तो यह जोड़ डबल सीम जोड़ कहलाता है। किनारों के एक बार अधिक मुड़ने से जोड़ अधिक शक्तिशाली हो जाता है।

डबल ग्रूव्ड सीम Double Grooved Seam
डबल ग्रूव्ड सीम बनाने के लिए चादरों के किनारों को मोड़कर उन्हें एक अन्य मुड़ी हुई चादर में फंसाया जाता है। इस जोड़ को छतों के लिए तथा पैनलिंग करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

ग्रूवर (Groover)
चादर में सीम बनाने के तत्पश्चात् उसे ठीक से लॉक (lock) करना आवश्यक होता है। अन्यथा जोड़ ढीला होकर खुल जाएगा। सीम को बन्द (close) करने तथा लॉक (lock) करने के लिए ग्रूवर (groover) का प्रयोग किया जाता है। सीम के आकार (size) के अनुसार ग्रूवर का प्रयोग किया जाता है। ग्रूवर के द्वारा क्लोजिंग तथा लॉकिंग (closing and locking) करने के लिए पहले सीम को किसी सपोर्ट (support) पर रखकर मैलट से बन्द करते

Back to top button