Answer for सॉकेट स्पैनर किसे कहते है और ये किस काम आता है ?

इस प्रकार के स्पैनर गोल गुटकों (sockets) के रूप में आते हैं। इनके एक ओर चौकोर व एक ही माप का सुराख बना होता है। दूसरी ओर नट या बोल्ट की माप में रिंग स्पैनर की भाँति बारह खाँचे कटे होते हैं। चौकोर सुराख में टॉमी बार फँसाया जाता है जिसमें उसी माप की चौकोर आकृति बनी होती है। इनका प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहाँ स्थान कम होने के कारण रिंग स्पैनर का प्रयोग नहीं किया जा सकता। इसके अतिरिक्त जहाँ टॉर्क रिंच से मापकर बोल्ट या नट टाइट करने हों वहाँ भी सॉकेट स्पैनर प्रयोग किए जाते हैं। यह छोटे-बड़े माप में सैट के रूप में आते हैं। इनके साथ टॉमी बार यूनिवर्सल टॉमी तथा रैचिट टॉमी आदि भी आती हैं जिनकी सहायता से तिरछे, सीधे या कम स्थान के नट-बोल्ट खोले या कसे जाते हैं।

Back to top button