Answer for सॉफ्टवेयरों के बग कों कैसे हटाया जाता है

यह समस्या ज्यादातर उस समय होती है जब सॉफ्टवेयर निर्माण के बाद टेस्टिंग फेस में होता है। इस चरण या फेस में यह काम करते करते रूक जाता है। ऐसे में प्रोग्रामर इसकी कई बार जांच करके इस बग को हटा देते हैं।

. कई इस तरह के बग हटाने के लिये कम्पनियां ही पैच बाजार में उतारती हैं, इन पैच को इंस्टॉल करके सॉफ्टवेयर से बग हटाया जा सकता है। .

विंडोज़ के बग हटाने के लिये आप उसमें सर्विस पैक इंस्टॉल कर सकते हैं और उसे समय-समय पर अपडेड करके बग हटा सकते हैं।

Back to top button